Menu
blogid : 2493 postid : 855392

भारतीय जनता पार्टी की हार और नरेंद्र मोदी की जीत

ahem ahem !
ahem ahem !
  • 29 Posts
  • 32 Comments

दिल्ली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार न केवल यह सोचने में मजबूर करती है की क्या यह वही भारतीय जनता पार्टी है जिसने दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी को ७-० से हराया था बल्कि यह भी की आखिर यह वही नरेंद्र मोदी है जिन्होंने बीजेपी को केंद्र में सालो बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दी थी. और वही प्रधानमंत्री है jinke नाम से हरयाणा, छत्तीसगढ़ और J &K में सफलता के झंडे गाड़े थे. हम सब आकड़ो के बारे में जानते है पर एक सत्य यह भी है की प्रधानमंत्री को सफाई बहुत पसंद है कही दिल्ली का चुनाव उनकी सफाई की राह का ही एक पत्थर तो नहीं था. नरेंद्र मोदी के दिल्ली चुनाव को भी अगर हम गौर से देखे तो कही से भी यह नहीं लगा की यह वही नरेंद्र मोदी है जिन्हे अटल बिहारी वाजपई के बाद भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे बड़ा वक्त मिला था जिन्हे लोग ध्यान से सुनते थे और भाषणो में उनकी एक एक बातो को आनंद लेते थे. न की कांग्रेस के पार्टी के युवराज की भाषणो की जिनका भाषण शुरू होने पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री को माइक से जनता को रुकने के लिए कहना पड़ता था.

हम बिना किसी सबूत के पर पूरे विश्वास के साथ इन प्रश्नो को बल देना चाहेंगे :
१. क्या दिल्ली का चुनाव पूर्व प्रायोजित था
२. क्या नरेंद्र मोदी बीजेपी की बजाय AAP की सरकार चाहते थे
3. क्या नरेंद्र मोदी ने सफाई की परिभाषा में राजनीति को भी शामिल कर लिया है

अगर इन प्रश्नो में थोड़ी भी सच्चाई मिली तो मानना पड़ेगा की बीजेपी की हार में भी नरेंद्र मोदी की जीत ही साबित हुए दिल्ली के चुनाव परिणाम.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh