Menu
blogid : 2493 postid : 1144756

जनरल, मुझे भी कुछ सैनिक चाहिए

ahem ahem !
ahem ahem !
  • 29 Posts
  • 32 Comments

General, i too want the troops help me

हे भारतीय सेना के जनरल,
मैंने भारतीय सैनिको को कुछ कृतध्न कश्मीरियों (सब के सब कश्मीरी नहीं) की भी
बाढ़ के दौरान मदद करते देखा है,
बाँध, सड़क, पुल और सम्पत्तियो की सुरक्षा करते देखा है,
आंतकवादियो से लोहा लेते देखा है
और यहाँ तक कि श्री श्री (जाने और कितने और श्री…)
रविशंकर (उनके NGO के ) के निजी कार्यक्रम ‘World Culture Festival’ में भी
मदद करते देखा है.

जनरल,
मै अपने घर पर पूर्णतया निजी और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा हु –
” सत्य नारायण बाबा कि कथा ”
पर उस दिन जब मेरे employer को तकलीफ ना हो (leave के लिए)
उस दिन जब पास के पंडत जी कि date पहले से फिक्स ना हो
उस दिन जब आप कि डायरी और कार्यक्रम को पहले से कोई तकल्लुफ ना दे रहा हो.
पर पूरी पल्टन मत रवाना कीजियेगा
आधे दर्जन जवान काफी होंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दु
रक्षा मंत्री ने मंत्रालय को ऐसे अवसरों पर (निजी कार्यक्रमों पर)
सेना के इश्तेमाल के लिए नीति और दिशा निर्धारण करने को बोला है
पर इसे मेरे ही खिलाफ बहाना बनाने में मत इश्तेमाल कीजियेगा
क्यू कि अभी नीति और दिशा निर्धारक साचा तैयार करने में कई महीने लगेंगे
और अंतिम रूप रेखा देने तक कई और महीने
और उनका क्रियांवाहन और कार्यपालन के लिए कितना और समय – राम ही जानता है ?

कृपया करके इस हफ्ते के अंत तक मुझे बता दे जिससे कि मै अपने कार्यक्रम कि रूप रेखा तैयार कर सकु.

धन्यवाद

आपका विनम्र

एक साधारण भारतीय
और कोशिश भारतीय सेना के प्रबंधन और राजनीतिज्ञों में कुछ समझ भरने की है…….

(मै एक साधारण भारतीय लिखने कि बजाय एक आम आदमी लिखने से बच रहा हु जिससे कि यह ना लगे कि मै कोई समर्थक हु उनका…. वैसे भी ये आम नहीं रहे.. घाघ नेता बन चुके है)

General, i too want the troops help me

Dear General of our own Indian Army !

I have seen Army personnel from great Indian Army helping out

some of the ungrateful Kashmiris (of course not all Kashmiris) in floods, protecting dam, roads, bridges and property in India, operation against terrorists and even helping out Sri Sri (dont know how many more Sri..) Ravishankar for his (his NGO’s) personal program as called ‘World Culture Festival’.

General, i am going to organize a completely religious program – ‘Satya Narayan Baba ki Katha’ at my home on any date as suitable to my employer (for the leave), to my area priest (for his unmarked booking dates) and of course to the dates as available from your diary and schedules. Please do not send a full battalion. Half a dozen jawans should be enough. For your info, the Defence Minister has proposed/asked the ministry to formulate a policy for taking defence personnels help BUT do not take it as an excuse, a policy drafting will take few months, finalization another few and implementation ? Ram hi Jaanta hai….

I would be greatful if you could kindly let me know by this weekend so that i could make my plans accordingly.

Thank you,

Yours truly

An Ordinary Indian

trying to put some sense in administration of Indian Army and our politicians……

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh